एनईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ की अध्यक्षा रूबी राय ने प्रदान की चैंपियनशिप ट्रॉफी
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित डिविजनल चैंपियंस लीग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की खेल स्पधार्एं आयोजित की गई। मंडल में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शामिल करते हुए तीन टीमें बनाई गई थी। दिलकश टाइगर्स जिसके मेंटर स्वयं मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार थे, बलवान पैंथर्स जिसके मेंटर अपर मंडल रेल प्रबंधक शिशिर सोमवंशी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय यादव तथा तीसरी टीम जोरदार लेपर्ड्स जिसके मेंटर मुख्य परियोजना प्रबंधक राघवेन्द्र कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा अमरेंद्र कुमार थे। इन तीनों टीमों को खिलाड़ियों के आक्शन पद्धति द्वारा चयनित किया गया था।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि इस लीग की शुरूआत 18 मार्च को की गई थी। इसके अंतर्गत बॉक्स क्रिकेट (विजेता जोरदार लेपर्डस, उपविजेता दिलकश टाइगर्स), वॉलीबॉल (विजेता बलवान पैंथर्स, उपविजेता दिलकश टाइगर्स), टी 20 क्रिकेट (विजेता जोरदार लेपर्ड्स, उपविजेता दिलकश टाइगर्स) तथा अन्य मनोरंजक स्पर्धाएं आयोजित की गईं। इन स्पर्धाओं में जीते गए अंकों के आधार पर दिलकश टाइगर्स ने प्रथम , जोरदार लेपर्ड्स ने द्वितीय तथा बलवान पैंथर्स ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में महिला कल्याण संगठन लखनऊ की अध्यक्षा रूबी राय ने दिलकश टाइगर्स टीम के मेंटर एवं कप्तान मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार को ओवरआॅल चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने मंडल क्रीड़ा अधिकारी एवं खेल आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, मंडल क्रीड़ा संघ के सचिव तथा सपोर्ट स्टाफ की सराहना करते हुए इस सफल आयोजन की बधाई दी।
sudha jaiswal