दुर्घटना के शिकार लोगों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जा रहा है, वे खतरे से बाहर हैं -जिलाधिकारी
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने आज राजेन्द्र प्रसाद घाट पर हुई नौका दर्घटना के शिकार हुए लोगों मे से तमिलनाडु के दो घायलों आदि नारायणा और ओपी विजया दोनो पति पत्नी, का हाल जानने तथा इलाज की व्यवस्था देखने बीएचयू इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। सीएमओ डा.संदीप चौधरी तथा बीएचयू सीएमएस डा.के.के.गुप्ता से मौके पर मरीजों की स्थिति और इलाज के बारे में पूछताछ की।
उन्होंने दुर्घटना के शिकार दोनो मरीजों के परिवारी जनो से दुर्घटना के बारे में पूछा और सांत्वना दी कि कोई चिंता की बात नहीं यहां पर बेहतर इलाज दिया जा रहा है, किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो हम लोगों को बतायें।




