उप मुख्यमंत्री ने हाथों में माटी से भर दिये लेकर वसुधा वंदन करते हुए देश के वीरों को स्मरण किया व अमृत वाटिका पर किया वृक्षारोपण
केशव प्रसाद मौर्य ने अमृत वाटिका की स्थापना एवं शिलाफलकम का लोकार्पण का किया
लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव एवं मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को विकासखंड गोसाईगंज की ग्राम पंचायत कासिमपुर बिरुवा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित अमृत सरोवर में पौधरोपण कर अमृत वाटिका की स्थापना एवं शिलाफलकम का लोकार्पण कर एवं हाथों में माटी से भर दिये लेकर वसुधा वंदन करते हुए देश के वीरों को स्मरण किया, और पंचप्रण लेकर 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।

साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने एवं पंच प्रण लेकर,गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने ,देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने , देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने,देश के नागरिक होने का कर्तव्य निभाने का संकल्प लिया गया।
अमृत वाटिका पर उपमुख्यमंत्री द्वारा रुद्राक्ष , जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा अमलतास एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंवले का पौधरोपण करते हुए कुल 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण कराया गया।
तत्पश्चात ग्राम पंचायत समनापुर के पंचायत भवन में उपमुख्यमंत्री का आगमन हुआ, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रगति प्रेरणा महिला संकुल संघ बक्कास के द्वारा बनाये जा रहे तिरंगा अभियान को देखते हुए संकुल संघ की अध्यक्ष कामिनी वर्मा के साथ वार्ता करते हुए अभियान के संबंध में जानकारी ली।
संकुल अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि उनके संकुल संघ के द्वारा विकास खण्ड के बिभिन्न ग्राम पंचायतो में संकुल द्वारा निर्मित तिरंगा, हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जनसामान्य को दिया जा रहा है जिसमें उनके संकुल संघ को लगभग 16000 रुपए का लाभांश भी हुआ हैं ।

इसके साथ ही स्वयं सहायता उद्यमिता केंद्र मे चल रहे अन्य गतिविधियों को भी बताया गया जिसमे मुख्य रूप से एल ई डी बल्ब और धूपबत्ती भी हैं। पमुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत पर उपस्थित ग्रामवासियो और बच्चों के साथ जयकारा भी किया गया और संकुल संघ के द्वारा बनाये जा रहे तिरंगे और अन्य सामग्रियों को 2100/- रुपए में खरीद कर ग्राम बासियो और किसान भाइयो को तिरंगा देते हुए 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अपने अपने घरों में तिरंगा लगाने को बताया ।

इस अवसर पर, जिलाधिकारी लखनऊ, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ, जिला विकास अधिकारी उपायुक्त श्रम रोजगार, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, लखनऊ खंड विकास अधिकारी गोसाईगंज अन्य अधिकारी कर्मचारी गण एवं ग्राम प्रधान शिमला देवी व अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
हरदोई में आईएसए शिक्षा भारती लखनऊ द्वारा जल जीवन मिशन योजन को लेकर बैठक का आयोजन