साबरमती समेत दर्जनों ट्रेनों के मार्ग बदले, यात्रियों को होगी परेशानी
लखनऊ। उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-अकबरपुर-जफराबाद रेल खण्ड पर खेतासराय-शाहगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नान इण्टरलॉक कार्य के लिए ब्लाक लिये जाने के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा ।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
मऊ से 21 फरवरी को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनस से 24 फरवरी को 15026 आनन्दविहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस, रक्सौल से 23 फरवरी को 14017 सद्भावना एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनस से 22 फरवरी को 14018 सद्भावना एक्सप्रेस, आजमगढ़ से 20, 21, 22, 24, 25 एवं 27 फरवरी को 12225 कैफियत एक्सप्रेस, दिल्ली से 19, 20, 21, 23, 24 एवं 26 फरवरी को 12226 कैफियत एक्सप्रेस, जयनगर से 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी को 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल, अमृतसर से 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी को 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद
अमृतसर से 24 फरवरी को 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।

मार्ग परिवर्तन वाया बाराबंकी-गोण्डा
जयनगर से 19, 21, 24 एवं 26 फरवरी को 14649 सरयू-यमुना एक्सप्रेस, किशनगंज से 19, 21, 24 एवं 26 फरवरी को 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस, दरभंगा से 20, 22, 25 एवं 27 फरवरी को 19166 साबरमती एक्सप्रेस और किशनगंज से 19, 21, 24 एवं 26 फरवरी को 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते, तथा अमृतसर से 18, 20, 22 एवं 25 फरवरी को 14650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस, अजमेर से 20, 21 एवं 23 फरवरी को 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस और अहमदाबाद से 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी को 19165 साबरमती एक्सप्रेस बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते, चलायी जाएगी।
मार्ग परिवर्तन वाया अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर
छपरा से 18, 21, 22 एवं 25 फरवरी को 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस और सूरत से 24 फरवरी को 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते तथा फर्रुखाबाद से 19, 22, 23 एवं 26 फरवरी को 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर से 19 एवं 26 फरवरी को 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
मार्ग परिवर्तन वाया जौनपुर
सूरत से 19, 20, 22, 23, 24 एवं 26 फरवरी को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस जौनपुर-औड़िहार-मऊ-छपरा के रास्ते तथा छपरा से 19, 21, 22, 24, 25 एवं 26 फरवरी को 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस छपरा-मऊ-औड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
sudha jaiswal