लखनऊ। उत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ मंडल के लखनऊ-बाराबंकी सेक्शन पर मल्हौर यार्ड की रिमॉडलिंग और ट्रैक डबलिंग तथा डालीगंज मलहौर के बीच पैच डबलिंग का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के संपादन के लिए 20 फरवरी से 03 मार्च के दौरान उपयुक्त ट्रैफिक ब्लॉक्स लिये जायेंगे, जिसके परिणामस्वरूप, दर्जनों ट्रेनें निरस्त/ मार्ग परिवर्तित अथवा विनियमित की जायेंगी। यह जानकारी उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने दी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर से 20 फरवरी से 4 मार्च तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस, 12531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस,कामाख्या से 21 एवं 28 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस,15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस,मथुरा से 20, 24, 27 फरवरी 1 व 03 मार्च, को चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसी क्रम में 15083, 84 अप,डाउन छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस, छपरा से 1 से 3 मार्च तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस,12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस,12530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोमतीनगर से 1 से 4 मार्च तक चलने वाली 15082 गोमतीनगर-नकहां जंगल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 15269,70 अप,डाउन मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस, 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस,05086 लखनऊ जं.-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
गोरखपुर से 2 एवं 3 मार्च को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस निर्धारित समय पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या-सुल्तानपुर-प्रतापगढ़-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी। वापसी में कोचुवेली से 28 फरवरी एवं 1 मार्च को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित समय पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं.-प्रतापगढ़-सुल्तानपुर-अयोध्या-मनकापुर के रास्ते चलायी जायेगी। दरभंगा से 21 फरवरी से 3 मार्च को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जायेगी। वापसी में नई दिल्ली से 21 फरवरी से 03 मार्च को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी।
sudha jaiswal