नगर आयुक्त ने क्षेत्र में जल निकासी हेतु उचित व्यवस्थापन के लिए अभियंत्रण विभाग के नाले की तत्काल प्रभाव से साफ सफाई कराये जाने के निर्देश संबंधित नगर अभियंता को दिए
लखनऊ। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के द्वारा वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगर में वार्डों से आने वाली जल भराव की शिकायतों के दृष्टिगत समय समय पर निरीक्षण कर समस्याओं का निस्तारण त्वरित रूप से निरंतर कराया जा रहा है। जिस क्रम में मंगलवार को प्रात: जोन 5 के सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया।उक्त निरीक्षण में पार्षद राम नरेश रावत, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, चीफ इंजीनियर महेश वर्मा, जोनल अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
क्षेत्र में जल निकासी हेतु उचित व्यवस्थापन के लिए अभियंत्रण विभाग के नाले की तत्काल प्रभाव से साफ सफाई कराये जाने के निर्देश संबंधित नगर अभियंता को दिए गए। साथ ही क्षेत्र में जलभराव की समस्या से पूर्ण रूप से निजात दिलाने हेतु नाला निर्माण के सम्बन्ध में आगणन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश नगर अभियंता को दिए गए।

क्षेत्रान्तर्गत समस्त छोटे व बड़े नालों की नियमित साफ सफाई के निर्देश भी नगर आयुक्त द्वारा दिये गए। तदक्रम में अवध विहार कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। जहां आजाद हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निकट प्रस्तावित पार्क की भूमि पर व्याप्त जलभराव को एवं वार्ड में अन्य जगहों पर जलभराव की समस्या का निस्तारण करने हेतु बदाली खेड़ा नाले से कनेक्टिविटी बना कर अन्य संसाधनों के माध्यम से निस्तारित किये जाने के निर्देश दिए गए।

साथ ही क्षेत्रान्तर्गत भविष्य में पूर्ण रूप से इस समस्या के निवारण हेतु नाला बनाये जाने के लिए आगणन तैयार किये जाने के निर्देश नगर अभियंता को दिए गए। साथ ही क्षेत्रान्तर्गत पम्पिंग स्टेशन पर डीजल की पर्याप्त व्यवस्था एवं कर्मचारियों के वेतन का भुगतान बिना किसी रुकावट के ससमय से दिए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे कि भविष्य में उक्त कॉलोनी व आप पास के क्षेत्रों में जल भराव की समस्या का सामना स्थानीय लोगों को न करना पड़े।
लखनऊ एवं कैन्ट क्षेत्र वासियों की समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सख्त