लखनऊ। नगर निगम में शनिवार को नगर आयुक्त व एस.वी. पी. एस. के संयोजक व अन्य के द्वारा स्वयं विशेष सफाई अभियान चलाकर लोगों को किया गया जागरूक, निरीक्षण कर सुनी गई जन समस्याएं, दिए गए जरूरी दिशा निर्देश । नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह द्वारा निरंतर नगर में स्वच्छता को बढ़ावा देने व साफ सफाई व्यवस्था बरकरार रखने हेतु युद्ध स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जगरुक करने के लिए प्रयासरत हैं। शनिवार को4 के वार्ड चिनहट द्वीतीय का निरीक्षण कर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त के साथ इस अभियान में अन्तर्गत सुनील मिश्रा संयोजक स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति लखनऊ, शैलेन्द्र वर्मा पार्षद चिनहट द्वीतीय वार्ड सहित जोनल अधिकारी जोन 4 एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

तदक्रम में वार्ड अंतर्गत बड़ा भरवाड़ा गांव के निरीक्षण में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना गया। लोगों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर क्षेत्र में वृहद स्तर पर साफ सफाई कराए जाने के साथ फॉगिंग इत्यादि कराए जाने के सख्त निर्देश संबंधित जोनल सेनेटरी अधिकारी एवं कार्यदाई संस्था को दिए गए। साथ ही पेय जल आपूर्ति को बेहतर करने व पानी की टंकी की सफाई कराए जाने के निर्देश जीएम जल कल को दिए गए। बड़ा भरवाड़ा स्थित पार्क में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, सुनील मिश्रा संयोजक स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति एवं पार्षद शैलेन्द्र वर्मा सहित अन्य सभी ने विशेष रूप से पार्क की साफ सफाई स्वयं झाड़ू लगाकर की।

साथ ही लोगों को भी इस विशेष अभियान के तहत स्वच्छता कमेटी बना कर साफ सफाई व्यवस्था को बरकरार रखने में अपना योगदान दिए जाने का अनुरोध किया गया।वहीं पार्क में लाइटिंग की व्यवस्था में सुधार कर पार्क के सुंदरीकरण कराए जाने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त पूरे वार्ड की आगामी एक हफ्ते के अंदर युद्ध स्तर पर साफ सफाई कराए जाने के सख्त निर्देश दिए गए।
sudha jaiswal