लखनऊ। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निदेर्शानुसार लखनऊ नगर में गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की व वसूली अभियान शनिवार को चलाकर सीलिंग की कार्यवाही की गई । जोन-2- जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में वार्ड ऐशबाग, राजाबाजार, यहियागंज, नगर में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की / नोटिस आॅफ डिमांड के आलोक में कार्यवाही की गयी, जिसमें 1-भवन स्वामी – राशीद अली का मौके पर भगुतान रू0:- 790000.00 के सापेक्ष में रू0 – 300000.00 की चेक प्राप्त हुई है। 2-वार्ड राजाबाजार से रू0-52173.00 एवं रू0-40000.00 व वार्ड यहियगंज से रू0 28424.00 कुल भुगतान 420597.00 वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक सुनील त्रिपाठी, जोनल सेनेटरी आॅफिसर, राजस्व निरीक्षक सुबोध वर्मा, सिब्ते रजा, एवं 296 की टीम एवं सफाई स्टाफ के सहयोग से सम्पादित की गयी।
sudha jaiswal