लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन द्वारा निर्धारित मानको को पूर्ण करते हुए लखनऊ शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने के लिए नगर निगम लखनऊ निरन्तर प्रयासरत है। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम लखनऊ द्वारा सफाई संबंधी उपकरण, वाहनों तथा सुरक्षा संबंधी तथा अन्य संसाधनो की आवश्यकतानुसार पूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सामग्रियों व वाहनों को क्रय किया गया है।
- डस्टबिन – 1000 अदद
- हत्थू ठेला – 600 अदद
- गारबेज टिपर – 40 अदद
- फावड़ा व फावडी – 2605 $ 2605 अदद
- कैटिल कैचिंग वाहन – 01 अदद
उपरोक्त वाहनों व सामग्रियों का शुभारम्भ को मुख्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। अवगत कराया गया कि उपरोक्त प्राप्त हुए संसाधनों से शहर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाया जायेगा तथा जिससे स्वच्छ सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त करने सहायता मिलेगी। उपरोक्त के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार अन्य और वाहन एवं उपकरण क्रय किए जा रहे है जिनकी डिलीवरी शीघ्र ही प्राप्त होगी। उक्त कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा, प्रमुख सचिव नगर विकास, सचिव नगर विकास व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
sudha jaiswal