लखनऊ। उ.प्र. सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ द्वारा समाज कल्याण विभाग के सहयोग एवं नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के प्रयासो से शुक्रवार को सभी जाति व धर्म के 14 जोड़ो का विवाह पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। योजना के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ के विकास नगर सेक्टर-1 स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय कल्याण मण्डप में विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। योजना में निर्धारित निदेर्शो का अनुपालन करते हुए प्राप्त आवेदनों की जाँच कर विवाह योग्य 14 पात्र जोड़ो को चयनित किया गया था। योजना में अनुसूचित जाति के 09, पिछड़ी जाति के 3 व अल्पसंख्यक 2 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। सभी जोड़े विवाह हेतु अपने परिवारीजनो के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया के करकमलो द्वारा नवविवाहित जोड़ो को बिछिया-पायल की भेंट सहित प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए आशीर्वाद दिया गया तथा उनके सुखमय व उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इसके अतिरिक्त निवर्तमान पार्षद मिथिलेश चौहान व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित हुए। आयोजन में अपर नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार, योजना के नोडल अधिकारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक व लिपिक सहयोग हेतु उपस्थित रहे। वैवाहिक कार्यक्रम में योजना के निदेर्शो के अनुरूप विवाहितों को उपहार तथा समस्त अतिथियों को भोजन कराकर कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
sudha jaiswal