लखनऊ। बंथरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए रविवार को कांग्रेस व बसपा सहित तीन प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि सदस्य पद के लिए 23 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दखिल किये।

रविवार को सदस्य पद के लिए दो व अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन पत्र की बिक्री हुई। बंथरा नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन फार्म बिक्री एवं नामांकन पत्र दाखिल करने के छठवें दिन रविवार को सरोजनीनगर तहसील कार्यलय में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पुष्पा रावत ने नामांकन किया। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रूद्रदमन सिंह उर्फ बबलू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने बंथरा नगर पंचायत में जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य महीप सिंह सहित दर्जनों कांग्रेस कार्याकर्ता मौजूद रहे। जबकि बसपा प्रत्याशी के रूप में रामावती ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बंथरा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए चंद्रावती ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उधर सदस्य पद के लिए यहां 23 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। रविवार को यहां अध्यक्ष पद के एक व सदस्य पद के दो फार्मों की बिक्री हुई।
sudha jaiswal