नन्ही गौरैया पक्षी के संरक्षण का प्रयास सराहनीय: विधायक अमरेश रावत
लखनऊ। मोहनलालगंज के नवीन पब्लिक स्कूल में आयोजित मेरी प्यारी गौरैया मुहिम द्वारा नन्हीं गौरैया व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर नन्हीं गौरैया के कृत्रिम घोंसले, दाना काकून, मिट्टी के पात्र व तुलसी मीठी नीम के पौधो का वितरण करने के साथ गौरैया व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

मेरी प्यारी गौरैया” मुहिम संचालक पंक्षी प्रेमी महेश साहू द्वारा मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक अमरेश कुमार ,अति विशिष्ट अतिथि- भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशू सिंह, सभासद सोनू शर्मा , नवीन पब्लिक स्कूल के संस्थापक उमेश चंद्र मिश्रा ,प्रिंसपल करूणेश मिश्रा को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

गौरैया संरक्षण जागरूकता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार ने कहा कि पृथ्वी पर पाई जाने वाली पक्षियों की बहुत सी प्रजातियां असंतुलित हो रहे पर्यावरण से विलुप्त हो रही हैं । आजकल देखे जाने वाले पक्षियों में भी कुछ पक्षियों की प्रजातियाँ भी विलुप्त होने की कगार पर आ गई हैं, जिनमें से एक गौरैया भी है।
औद्योगीकरण, आधुनिक शहरीकरण और लंबे समय से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण नन्ही गौरैया पक्षी विलुप्त होने की कगार पर आ गई है, जो बेहद चिंता का विषय है। क्षेत्रीय विधायक ने कहा की महेश साहू पंक्षी प्रेमी द्वारा मेरी प्यारी गौरैया मुहिम चला कर आम जनमानस को गौरैया पक्षी व पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास सराहनीय है।
जबकि पंक्षी प्रेमी महेश साहू ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि नन्ही गौरैया हम सबकी गलतियों से रूठ कर दूर हो रही है।उस रूठी गौरैया को वापस बुलाने के लिए अपने घरों की छतो पर दाना पानी रखे, कृत्रिम घोंसले लगा कर उनको घर बनाने के लिए उचित स्थान दे। जागरूकता अभियान मुहिम के संचालक ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों को गौरैया व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।इस अवसर पर प्रकृति सेवा भारती सह सचिव मनीष गुप्ता, प्रमोद यादव,सहित सैकड़ों छात्राएं अध्यापक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।