लखनऊ। युवा कल्याण विभाग द्वारा उ0प्र0 इलेक्ट्रॉनिक्स कॉपोर्रेशन के सहयोग से सोमवार को शुरू किया गया स्टार्टअप एक्सचेंज प्रोग्राम। प्रथम बैच में लखनऊ मण्डल से कुल 150 युवाओं द्वारा की गई सहभागिता। प्रदेश के युवाओं में उद्यमिता विकास हेतु बहुआयामी रणनीति के साथ-साथ राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षिक, औद्योगिक आदि क्षेत्रों में भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज यहां युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल मुख्यालय में स्टार्टअप एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण एवं खेल, नवनीत सहगल द्वारा किया गया।

यह कार्यक्रम युवा कल्याण विभाग द्वारा उ0प्र0 इलेक्ट्रॉनिक्स कॉपोर्रेशन के सहयोग से प्रारम्भ किया गया है। प्रथम बैच में लखनऊ मण्डल के जनपदों से कुल 150 युवाओं द्वारा सहभागिता की गई। कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा कल्याण विभाग द्वारा स्टार्टअप एक्सचेंज से लाभान्वित होने हेतु लखनऊ मण्डल के इच्छुक युवाओं को स्टार्टअप तथा उद्यमिता के विषय में जानकारी प्रदान की ।

कार्यक्रम के अन्तर्गत आमंत्रित किए गए वातार्कारों द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अक्षत त्रिपाठी, विशेष सचिव, आई.टी. एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, कुमार प्रशान्त, विशेष सचिव, युवा कल्याण विभाग, अशोक कुमार कनौजिया, संयुक्त निदेशक (प्रशासन), विशेष कार्याधिकारी, युवा कल्याण सी0पी0 सिंह एवं विभाग के समस्त उप निदेशक विवेकचन्द्र श्रीवास्तव, शिल्पी पाण्डेय, अजातशत्रु शाही, मेघना सोनकर एवं संजय सिंह उपस्थित रहे।
sudha jaiswal