लखनऊ। जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, लखनऊ ने पीजीडीएम बैच 2021-23 के लिए फेयरवेल समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरूआत जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, लखनऊ की निदेशक डॉ. कविता पाठक के संबोधन से हुई। डॉ. पाठक ने स्नातक छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और वे जो कुछ भी करना चाहते हैं उसमें सफल होने की उनकी क्षमता में विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने स्नातक कक्षा को अपने संबंधित क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डालने और जुनून और प्रतिबद्धता के साथ अपने ज्ञान और कौशल के उपयोग से अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
फेयरवेल समारोह में म्यूजिकल स्किट, रैंप वॉक, और विभिन्न नृत्य प्रतियोगिता हुईं, इसके बाद मिस्टर और मिस जयपुरिया की घोषणा की गयी और पुरस्कार वितरित किये गए। कार्यक्रम का समापन केक कटिंग सेरेमनी और डीजे नाइट के साथ हुआ।
पीजीडीएम द्वितीय वर्ष के छात्र शिखर खन्ना ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए भावुक करने वाला है। हमारे जीवन का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। जयपुरिया लखनऊ ने छात्रों के व्यक्तिगत विकास और विभिन्न प्रबंधन कौशल विकसित किये हैं जिससे हम कॉपोर्रेट जगत की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। वैष्णवी टंडन ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दो वर्षों में इतना कुछ सीख पाऊंगी। इस संस्थान ने मुझे ज्ञान, आत्मविश्वास, और कईं मित्र प्रदान किये। मैं अपनी उपलब्धियों और जीवन के आने वाले अवसरों का अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं। श्रीनाथ एस ने कहा संकायों और स्टाफ सहित पूरे परिसर को याद करूंगा। प्रगति बंसल ने कहा कि यह हमारी उपलब्धियों का जश्न मनाने और भविष्य के लिए तत्पर रहने का दिन है। मैं जीवन के नए अध्याय के लिये उत्साहित हूँ।
इन्हे मिले मिस्टर तथा मिस जयपुरिया अवार्ड
तुषार मिश्रा बने मिस्टर जयपुरिया
सोनिका टेकचंदानी बनी मिस जयपुरिया
sudha jaiswal

