लखनऊ। नशा किसी भी प्रकार का हो, वह व्यक्ति के जीवन को पूरी तरह बर्बाद कर देता है। आज देश में लाखों लोग नशे का शिकार होकर अपने जीवन को पूरी तरह नष्ट कर रहे हैं। इसलिए हर प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए। यह विचार सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने व्यक्त किए। वह रविवार को बंथरा के नीवां बरौली स्थित आदर्श ग्रामीण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशे से ना जाने कितने घर कंगाल हो जाते हैं। बहुत लोग कैंसर के मरीज होकर अपने जीवन को समाप्त कर चुके हैं।
इसलिए सब कुछ ग्रहण करें, लेकिन नशे को कभी न स्वीकारें। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में मौजूद अभिभावकों, बच्चों और शिक्षकों को संकल्प दिलाकर नशा उन्मूलन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष कुंवर राम सिंह यादव, संगठन के मीडिया प्रभारी व साइकिल से भारत भ्रमण करने के साथ ही कई देशों की यात्रा कर चुके रामानंद सैनी और सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह को कालेज प्रबंधक रामसेवक चौरसिया ने सम्मानित किया।
शहीद माया रानी चौरसिया की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें नृत्य, संगीत, कव्वाली, नाटक और स्वागत गीत काफी सराहनीय रहे। वरिष्ठ कवि कृष्ण कुमार मौर्य सरल के संचालन और नेतृत्व में कवि चेतराम अज्ञानी व सतीश पाखंडी सहित कई अन्य कवियों ने अपनी कविताओं से मौजूद लोगों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम में प्रबंध तंत्र द्वारा माया रानी चौरसिया की स्मृति में क्षेत्र के प्रधानों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हीरालाल यादव ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रबंधक राम सिंह यादव ने नशा के साथ-साथ मांस भी छोड़ने का संकल्प दिलाया।
sudha jaiswal