लखनऊ। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल के रोजा-मुरादाबाद रेलखण्ड पर लूप लाइन व इलेक्ट्रिानिक इण्टरलाकिंग कार्य के चलते डबल डेकर समेत कई ट्रेनों को आज से निरस्त किया गया है। यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि उक्त कार्य के चलते एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त, बदले मार्ग व रिशिडयूल्ड करके चलाया जाएगा।
ट्रेन नम्बर-14235 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 9 से 14 मई तक, 14307/14308 प्रयागराज-बरेली-प्रयागराज 10 से 15 मई तक, 15011 लखनऊ जॅक्शन चंडीगढ़ एक्सप्रेस 13 से 14 मई तक, 12583/12584 डबल डेकर 14 मई, 22453 लखनऊ जॅक्शन-मेरठ एक्सप्रेस 12 से 15 मई तक, 14511 नौचंदी एक्सप्रेस 14 से 15 मई तक, 15127 काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस 13 से 14 मई तक, 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 13 से 14 मई तक, 13257 दुर्निया एक्सप्रेस 13 से 14 मई तक, 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 14 मई, 14236 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 10 से 15 मई तक, 15012 चंडीगढ़-लखनऊ जॅक्शन 14 से 15 मई तक, 22454 मेरठ-लखनऊ जॅक्शन एक्सप्रेस 13 से 16 मई तक, 14512 नौचंदी एक्सप्रेस 13 से 14 मई तक, 15128 काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस 14 से 15 मई तक, 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 14 से 15 मई तक, 13258 दुर्निया एक्सप्रेस 14 से 15 मई तक, 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस 13 मई तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा त्रिवेणी एक्सप्रेस को 9 से 15 मई तक बदले मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं हिमगिरी एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, अवध-आसाम एक्सप्रेस को रिशिडयूलड करके चलाया जाएगा।
sudha jaiswal