लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल के कासगंज स्टेशन यार्ड में नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि उक्त कार्य के चलते जो ट्रेनें प्रभावित रहेंगी उनमें फर्रुखाबाद से चलने वाली 05350 फर्रुखाबाद-कासगंज अनारक्षित स्पेशल और कानपुर अनवरगंज से चलने वाली 15037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस बधारीकलां में तथा काशीपुर से चलने वाली 05335 काशीपुर-कासगंज अनारक्षित स्पेशल कासगंज सिटी में यात्रा समाप्त करेगी । वहीं कासगंज से चलने वाली 15040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस और कासगंज से चलने वाली 05389 कासगंज-फर्रुखाबाद अनारक्षित स्पेशल बधारीकलां से तथा कासगंज से चलने वाली 05336 कासगंज-काशीपुर अनारक्षित स्पेशल कासगंज सिटी से चलाई जायेगी ।
आज से साबरमती एक्सप्रेस चिरगांव स्टेशन पर रूकेगी
यात्री जनता की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नम्बर-19165/19166 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस का उत्तर मध्य रेलवे के चिरगांव स्टेशन पर 2 मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है। अहमदाबाद से 24 मई से चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस चिरगांव स्टेशन पर शाम 6:27 बजे पहुॅचकर 6:29 बजे छूटेगी। वापसी में दरभंगा से 24 मई से चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस चिरगांव स्टेशन पर तड़के 3:42 बजे पहुॅचकर 3:44 बजे छूटेगी।
कासगंज-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का पिपरसण्ड स्टेशन पर ठहराव स्थगित
लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणो से 05380 कासगंज-लखनऊ जं. स्पेशल का तत्काल प्रभाव से 10 जून तक पिपरसण्ड स्टेशन पर ठहराव अस्थाई रूप से स्थगित किया गया है।
sudha jaiswal