लखनऊ। मोहनलालगंज नगर पंचायत चुनाव प्रक्रिया में अंतिम दिन खूब नामांकन हुए दाखिल। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र की चारों नगर पंचायतों के लिए नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई भारी संख्या में पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था के लिए मौजूद रहा। नवसृजित नगर पंचायत मोहनलालगंज के अध्यक्ष पद हेतु सोमवार को कुल 19 नामांकन फार्म जमा हुए जबकि इससे पहले रविवार को 2 नामांकन फार्म अध्यक्ष पद के लिए जमा हुए थे।नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु कुल 21 नामांकन पत्र दाखिल हुए नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा से रामलाल वर्मा समाजवादी पार्टी से विजयलक्ष्मी निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार रावत सरवन कुमार रचित सहित अन्य प्रत्याशियों ने कारुवीर मंदिर में माथा टेकने के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया किया। वहीं सभासद के लिए मोहनलालगंज के 16 वार्ड में सोमवार को 59 नामांकन हुए जबकि 11 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक 45 सभासद नामांकन फार्म जमा हुए थे। मोहनलालगंज में कुल104 नामांकन फार्म 16 वार्डो में सभासद पद के लिए दावेदारों ने जमा किए गए। नगर पंचायत नगराम के अध्यक्ष पद हेतु बुधवार को मात्र 5 नामांकन पत्र जमा हुए जबकि से पूर्व4 दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे इस प्रकार नगराम नगर पंचायत के लिए 9 दावेदारों ने अपने नामांकन किए। नगराम नगर पंचायत के 10 वार्ड के सभासद पद हेतु सोमवार को 18 दावेदारों ने नामांकन फॉर्म भरे जबकि इससे पूर्व 31 दावेदार अपना नामांकन दाखिल कर चुके इस प्रकार नगराम से कुल 49 दावेदारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। नगर पंचायत गोसाईगंज की अध्यक्ष पद हेतु सोमवार को 6 दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए जबकि पूर्व 3 नामांकन फार्म जमा हो चुके थे। इस प्रकार गोसाईगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु कुल 9 दावेदारों ने अपने नामांकन फार्म जमा किए हैं। गोसाईगंज के 10 वार्डों वाली नगर पंचायत में सोमवार को सभासद पद हेतु 13 दावेदारों ने नामांकन जमा किए जबकि इससे पूर्व 19 दावेदारों ने अपने नामांकन फार्म जमा किए थे। इस प्रकार गोसाईगंज नगर पंचायत से सभासद के कुल 32 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए। अमेठी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु सोमवार को कुल 7 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जबकि इससे पूर्व 9 दावेदार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके थे इस प्रकार अध्यक्ष पद हेतु अमेठी से कुल 16 दावेदारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। अमेठी नगर पंचायत के 11 वार्डो में सभासद के लिए सोमवार को 22 नामांकन दाखिल हुए जबकि इससे पूर्व 13 दावेदार अपने नामांकन दाखिल कर चुके इस प्रकार अमेठी नगर पंचायत के सभासद पद के लिए कुल 35 दावेदारों ने नामांकन दाखिल हुए। मोहनलालगंज तहसील में चार नगर पंचायतों के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 55 नामांकन फार्म जमा हुए जबकि सभासद पद हेतु कुल 220 नामांकन फार्म जमा हुए। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक जमा हुए नामांकन फार्मों की जांच 18 अप्रैल दिन मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक की जाएगी।
sudha jaiswal