हाईलाइट्स
डार्क सर्कल हटाए
कील मुंहासे कम करे
टैनिंग की समस्या से छुटकारा दिलाए
दाग धब्बों कम करे
गर्मी में खोई रंगत लौटाए
नैचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करे
नारियल पानी त्वचा में निखार लाने में भी मदद करता है
गर्मी में नारियल पानी का आनंद आप प्यास बुझाने के साथ सेहत बनाने के लिए भी करते हैं।यह शरीर को कूलिंग इफेक्ट्स देने के साथ एक्टिव रखने में मदद भी करता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं पानी त्वचा में निखार लाने में भी मदद कर सकता है? जी हां, नारियल पानी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को प्राकृतिक निखार देने के जिम्मेदार हो सकते है। आइए जानें त्वचा के लिए इसके फायदे।

डार्क सर्कल हटाए: डार्क सर्कल को दूर करने के लिए इसे में कॉटन में डुबोकर डार्क सर्कल वाली जगह पर लगाएं. रोज ऐसा करने से आपके डार्क सर्कल गायब हो जाएंगे।
कील मुंहासे कम करे: गर्मियों में कील मुंहासों की समस्या आम बात है। ऐसे में आप इससे छुटकारा पाने के लिए इसके प्रयोग से चेहरा धो सकते हैं या फिर मुंहासे की जगह पर कॉटन में इसे लगाकर उस जगह पर डैप डैप करें।
टैनिंग की समस्या से छुटकारा दिलाए: गर्मियों में टैनिंग की समस्या आम है इससे बचने के लिए आप इसकी मदद से इससे बच सकते हैं।
दाग धब्बों कम करे: पिंपल्स के जाने के बाद चेहरे पर दाग धब्बे रह जाते हैं जिसे दूर करने के लिए आप इसे से चेहरा धो सकते हैं। कुछ ही दिन में चेहरा आपका खिल उठेगा।
गर्मी में खोई रंगत लौटाए: इसमें में विटामिन सी भी होता है जो त्वचा को खूबसूरत और चमकदार बनाने में मदद करता है।
नैचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करे: ये रूखी और बेजान त्वचा के लिए असरदार हैं, यह त्वचा को नैचुरली हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रखता है।
Anupama Dubey