नीम के पाऊडर में एंटाबेक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं
हाइलाइट्स
1.मुहासों को दूर करे
2.रंगत निखारे
3.त्वचा को मुलायम बनाए
4.बालों की रूसी दूर करे
5.बाल मज़बूत और लंबे होते हैं
Benefits of Neem Powder: नीम के पाऊडर से गर्मियों और मानसून में त्वचा और बालों में होने वाली लगभग हर समस्या दूर की जा सकती है।नीम का पेड़ एक सदाबहार पेड़ है और भारत में लगभग हर जगह पाया जाता है ये पेड़। नीम भारत में बहुत ही लोकप्रिय जड़ीबूटी है। प्राचीन काल से नीम का प्रयोग बालों और त्वचा के लिए किया जा रहा है।

नीम के पत्ते, फल, बीज,छाल,तेल सभी का उपयोग किया जा सकता है। नीम के पत्तों को सुखाकर इसका पाऊडर बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते है।नीम के पाऊडर में एंटाबेक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं,जिसके कारण ये बालों और त्वचा हर तरह की समस्या को दूर करने में कारगर है।
1.मुहासों को दूर करे

अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स है तो नीम के पाऊडर का उपयोग करें।नीम के पाऊडर में बराबर मात्रा में तुलसी पाऊडर मिला लें,अब इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं और इसका पेस्ट बनाए, फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।स्पेशली इसे पिंपल वाले एरिया पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।थोड़ी देर बाद इसे धो लें।बेहतर परिणाम के लिए इस उपाये को हफ्ते में 2-3 बार करें।
2.रंगत निखारे

अगर आप अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाना चाहती है तो नीम पाऊडर में गुलाब की पंखुड़ियाँ को मिलाएं और इसमें थोड़ा दही भी मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें और इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर छोड़ दें। फिर इसे सादे पानी से धो लें,आपकी त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो आयेगा और त्वचा काफी लंबे समय तक चमकदार बनी रहेगी।
3. त्वचा को मुलायम बनाए

नीम के पाऊडर में मौजूद मॉइस्चरइजिंग गुण की वजह से इसे एक अच्छे मॉइस्चराइजर के रुप में इस्तेमाल किया जाता है।नीम के पाऊडर में थोड़ा पानी मिक्स करें साथ ही कुछ बूंद बदाम तेल की भी डालें,इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। इसके नियमित प्रयोग से त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहेगी।
4.बालों की रूसी दूर करे

नीम का पाऊडर बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है।नीम के पाऊडर को पानी के साथ मिक्स करके इसका पेस्ट बनाएं अब इसमे कुछ बूंद जैतून के तेल और बदाम के तेल की मिलाएं।फिर इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाए और अच्छे से मालिश करें। 1 घंटे बाद बालों को धो लें, बाद में किसी हर्बल शैम्पू से धो लें। इसके इस्तेमाल से बालों में रूसी की समस्या दूर हो जायेगी।
5.बाल मज़बूत और लंबे होते हैं

नीम के पाऊडर के हेयर मास्क के प्रयोग से बालों को लंबा और मज़बूत बनाने में मदद मिलती है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप नीम के पाऊडर में शहद,नींबू का रस, काली चाय और मेहंदी पाऊडर मिला लें साथ ही इसमें एक बड़ा चम्मच दही भी मिक्स करें, इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें और इस हेयर मास्क को अपने बालों पर लगाएं। आधे घंटे बाद बाल धो लें।इससे बालों की जड़े मजबूत होंगी और बालों का टूटना-झड़ना बंद हो जायेगा।