लखनऊ। ग्रीष्मकालीन अवकाश में पहाड़ो की ओर जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ व ट्रेनों में लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ से देहरादून, नैनीताल के लिए लक्जरी एसी बस सेवा का संचालन करेंगा । इन हाइटेक बसों से जाने वाले यात्रियों को बसों में बेहतर सुविधा मिलने के साथ उनका सफर सुहाना होगा । 20 मई से 30 जून के बीच इन बसों का संचालन किया जायेगा जिससे लोग परिवार सहित यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे ।
बसों का संचालन रोडवेज के आलमबाग व कैसरबाग बस स्टेशन से किया जायेगा । यात्री आनलाइन सीटें बुक कर पहले से अपनी सीटें भी रिर्जव कर सकेंगे । अकेली सफर करने वाली महिला यात्रियों के लिए अधिक से अधिक पिंक बस सेवा चलेगी जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित व सुगम होगी। राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक संचालन आशुतोष गौड़ के मुताबिक ट्रेनों में भारी भीड़ और लंबी वेटिंग को देखते हुये यात्रियों के सुविधा के लिए अधिक से अधिक लक्जरी एसी बसों का संचालन किया जायेगा । इन बसों का संचालन लखनऊ से काठगोदाम, हरिद्वार, देहरादून के लिए किया जायेगा । जल्द ही बसों के संचालन का समय सारणी जारी कर दिया जायेगा । लखनऊ से नैनीताल के लिए रोडवेज की एसी बसें मिलेगी। बस से लखनऊ से नैनीताल पहुंचने का समय करीब 8 से लेकर 9 घंटे तक लग सकते हैं। लखनऊ से नैनीताल के लिए बस का किराया 1200 के करीब होगा ।
sudha jaiswal