नैमिषारण्य के लिए चौक घंटाघर व चंद्रिकादेवी के लिए दुबग्गा चौराहे से आवागमन करेगी सिटी बस
लखनऊ। नवरात्रि पर नैमिषारण्य और चंद्रिकादेवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट लखनऊ के दो देवी दर्शन के लिए चार जोड़ी सिटी बसों की शुरूआत की है। श्रद्धालुओं को नैमिषारण्य जाने के लिए चौक घंटाघर से रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे बस नंबर 1001 रवाना होकर मलिहाबाद, संडीला होकर 11 बजे नैमिषारण पहुंचेगी।

वापसी में नैमिषारण्य से सवा 11 बजे बस रवाना होकर पौने चार बजे चौक घंटाघर पर पहुंचेगी। इसके अलावा चंद्रिकादेवी मंदिर के लिए दुबग्गा चौराहे से सुबह सात बजे ई-बस नंबर 13 रवाना होकर साढ़े नौ बजे वाया बीकेटी होकर माता चंद्रिकादेवी मंदिर पहुंचेगी। वापसी में पौने दस बजे चंद्रिकादेवी बस चलकर ढाई बजे दुबग्गा पहुंचेगी। दुबग्गा डिपो के एआरएम मनोज शर्मा ने बताया कि नैमिषारण्य के बीच दो चक्कर और चंद्रिकादेवी के लिए तीन चक्कर बसें रोजाना लगाएंगी। श्रद्धालु बसों की सुविधा पाने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट के टोल फ्री नंबर 18001801054 फोन कर सकते है।
sudha jaiswal