उन्नाव। रविवार देर रात एक युवक ने पत्नी और 4 महीने की बेटी की हत्या करके खुद फांसी लगा सुसाइड कर लिया। पत्नी और बेटी का शव जमीन पर पड़ा मिला। दोनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई। उसी कमरे में पति फंदे पर लटका था। यह घटना उन्नाव के मजरा रूद्वी खेड़ा गांव की है। वारदात का पता तब चला जब युवक के माता-पिता देवी जागरण से रात में घर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया। लेकिन, कोई जवाब नहीं आया।

काफी देर तक गेट नहीं खुलने के बाद शक हुआ। आस-पास के लोगों को बुलाया गया। फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस गेट तोड़कर अंदर गई, तो तीनों के शव मिले। मृतक युवक का नाम मोहन कुमार (35), जबकि पत्नी का नाम सीमा (30) था। पुलिस ने बताया कि कमरे की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि मोहन ने पहले पत्नी और बच्ची की हत्या की। फिर खुद जान दी। मृतक के पिता श्यामलाल लेखपाल पद से रिटायर हैं। उन्होंने बताया गांव में देवी जागरण था। वह पत्नी के साथ वहीं गए थे। वापस लौटे, तो यह सब हो गया। मोहन की शादी भगवंत नगर चौकी क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव निवासी सीमा से हुई थी। दोनों की चार माह की बच्ची थी। उन्होंने आशंका जताई कि मोहन का पत्नी से विवाद हुआ होगा। इसके बाद इतनी बड़ी घटना हो गई। उन्होंने यह भी दावा किया कि दो साल से मोहन की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। खाना खाने को बुलाया दरवाजा नहीं खुला
मोहन के बगल में ही उसके छोटे भाई का घर है। मोहन के अलावा 3 भाई और हैं। पिता श्यामलाल और मां शांति देवी उसके साथ ही रहते हैं। उन्होंने बताया, देर रात बहू और बेटे को खाना खाने के लिए बुलाया, लेकिन वह बाहर नहीं निकला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन, कोई भी नहीं बोला। तब पुलिस को बुलाया गया।

सूचना पर बारासगवर थानाध्यक्ष राजपाल सरोज मौके पर पहुंचे। उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटा कर खोलने का प्रयास किया, जब कोई नहीं बोला तो दरवाजा तोड़ दिया। देखा तो बेटे का शव फांसी के फंदे से और पत्नी और बेटी का शव नीचे जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। पास में ही कुल्हाड़ी मौके से बरामद हुई। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए। कमरे के अंदर से खून समेत कई अन्य सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। मृतक के छोटे भाई सोहन ने बताया मोहन की शादी 25 नवंबर 2021 को हुई थी। मोहन घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी और मजदूरी करता था। वह मानसिक रूप से बीमार था। होली पर उसकी तबीयत खराब हुई थी। पास के ही एक मेडिकल स्टोर से दवा लाकर खा था। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया, रुदी खेड़ा गांव में कल रात एक युवक ने अपनी पत्नी और 4 माह के बच्चे की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में पुलिस ने रिर्पोट दर्ज कर लिया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया गया है। इसमें जो कानूनी कार्रवाई बनती है, उसको पूरा करेंगे। ऐसे मामलों में जब कोई व्यक्ति खुद ही घटनाओं का अपराध करता है, तो 174 के तहत इसकी जांच की जाती है। रिर्पोट पिता की तहरीर के आधार पर लिखी गई है। शुरूआती जांच में पता चला है कि युवक मानसिक अवसाद से परेशान था, जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया है।
sudha jaiswal