स्वच्छ पर्यावरण सेना ने गोमती नदी की तलहटी से लगभग 10 कुंतल से अधिक कचरा तथा सैकड़ों मूर्तियां निकालकर गोमती नदी की सफाई अभियान का लगातार 267वां साप्ताहिक रविवार पूर्ण किया
लखनऊ।स्वच्छ पर्यावरण सेना ने गोमती नदी की तलहटी से लगभग 10 कुंतल से अधिक कचरा तथा सैकड़ों मूर्तियां निकालकर गोमती नदी सफाई अभियान का लगातार 267वा साप्ताहिक रविवार पूर्ण किया ।गोमती नदी सफाई आंदोलन को लेकर दर्जनों की संख्या में स्वयंसेवी प्रात: 5: 30 बजे हनुमान सेतु निकट झूले लाल पार्क गोमती नदी तट पहुंच कर गोमती नदी की तलहटी से कचरा निकालना शुरू कर दिया था।

स्वच्छ पर्यावरण सेना द्वारा गोमती नदी सफाई अभियान के संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में स्वयं सैनिकों द्वारा आज गोमती नदी की तलहटी व गोमती नदी तट से लगभग 2 घंटे तक कड़ी मेहनत के बाद कुंतलो कचरा सड़े गले कपड़े पालथीन हवन सामग्री ,फूल माला इत्यादि तथा देवी देवताओं की मूर्तियों को बड़ी संख्या में निकाला गया।

स्वच्छ पर्यावरण गोमती नदी सफाई अभियान में निहार सिंह कुलदीप जोशी वीरेंद्र जोशी रिंकू सिंह ललित प्रीति जैन सरिता जैसवाल मनोज सिंह, रिंकू सिंह,र ललित, आनन्द वर्मा सुशांत वर्मा शिव कुमार सोनी राजेश जोशी, सार्थक जोशी रामकुमार बाल्मिकी अमनदीप, कमलेश कुमार , कुलदीप वर्मा, इत्यादि ने गोमती नदी में गिरने वाले 38 गंदे नालों को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में डायवर्ट करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की।

सफाई अभियान के लगभग 5 दर्जन स्वयं सैनिकों ने गोमती नदी सफाई के बाद आदि गंगा गोमती मां की विधिवत आरती की।
लखनऊ नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत