क्रॉप वेदर वॉच गु्रप की वर्ष 2023-24 की द्वितीय बैठक
लखनऊ। क्रॉप वेदर वॉच गु्रप की वर्ष 2023-24 की द्वितीय बैठक डा. संजय सिंह, महानिदेशक, उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद की अध्यक्षता में बुधवार को उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में आंचलिक भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, अमौसी, लखनऊ, कृषि विश्वविद्यालयों के मौसम वैज्ञानिक एवं फसल वैज्ञानिकों, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग; मत्स्य विभाग; गन्ना विभाग तथा परिषद के अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूवार्नुमान एवं उपग्रह से प्राप्त चित्रों के विश्लेषण के अनुसार 17 से 23 मई तक) उत्तर प्रदेश के पश्चिम, पूर्वी, मध्य एवं बुंदेलखण्ड के सभी जलवायुवीय क्षेत्रों में मौसम इस प्रकार रहने की संभावना है। सप्ताह के पहले दिन 17 मई पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में धूल भरी आंधी एवं गरज चमक के साथ छिट-पुट वर्षा होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त अन्य दिनों में पश्चिमी, पूर्वी, मध्य एवं बुंदेलखण्ड अंचलों में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा। सप्ताह के पहले 5 दिनों में प्रदेश के ज्यादातर भागों में औसत से तेज गति से धूल भरी पश्चिमी हवायें चलने की संभावना है। सप्ताह के अंतिम दो दिनों (22 एवं 23 मई) में प्रदेश के बुंदेलखण्ड, पश्चिमी एवं मध्य उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। अंतिम दो दिनों में (22 एवं 23 मई, 2023) बुंदेलखण्ड, पश्चिमी एवं मध्य उत्तर प्रदेश के जनपदों में अधिकतम आर्द्रता 60 से 80 प्रतिशत एवं न्यूनतम 30 से 50 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। 25 एवं 26 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के आसार हंै। 27 मई को उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से में हल्की वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।
sudha jaiswal