लखनऊ। पिपरसंड स्टेशन पर नई डाउन लूप लाइन के निर्माण कार्य के चलते परिचालन सम्बंधित कारणों से 20 मई से 10 जून तक अस्थाई रूप से पिपरसंड स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया था, अग्रिम आधारभूत संरचना के कार्य, अप लूप लाइन को कॉमन लूप लाइन में बदलने के लिए कई ट्रेनों का ठहराव अस्थाई रूप से पुन: 30 जून तक स्थगित किया जा रहा है। यह जानकारी उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने दी।
ट्रेन नम्बर ट्रेन का नामस्टेशन से स्टेशन तक
04296 कानपुर सेंट्रल – उतरेटिया मेमू स्पेशल कानपुरसेंट्रल उतरेटिया जंक्शन, 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन लखनऊ 04298 कानपुर सेन्ट्रल – लखनऊ मेमू एक्सप्रेस स्पेशल कानपुर सेंट्रल लखनऊ, 04214 कानपुर सेंट्रल – लखनऊ मेमू एक्सप्रेस स्पेशल कानपुर सेंट्रल्ज्ञ लखनऊ, 05380 कासगंज – लखनऊ जंक्शन स्पेशल कासगंज लखनऊ जंक्शन
ट्रैफिक ब्लाक से कई ट्रेनें निरस्त
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के ब्रिज पर स्लैब पड़ने के चलते 12 जून का ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। जिसके चलते लखनऊ-प्रयागराजसंगम समेत कई ट्रेनों को निरस्त किया जायेगा। जिसमें ट्रेन नम्बर-1421014209 लखनऊ-प्रयागराजसंगम तथा 1410214101 कानपुर-प्रयागराजसंगम ट्रेनें 12 जन को निरस्त रहेंगी। वहीं उॅचाहार एक्सप्रेस 12 जून को 4 बजे के बजाय 2 बजे रिशिडयूल्ड की जाएगी।
एसी एक्सप्रेस में 16 तक लगेगा थर्ड एसी कोच
लखनऊ। ग्रीष्मकाल ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा ट्रेन नम्बर-12429 /12430 (लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस) में अस्थाई रूप से 3 थर्ड का एक अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है 12429 लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस में लखनऊ से 9 से 16 जून तक तथा वापसी में 12430 नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस में नई दिल्ली से 10 से 17 जून तक थर्ड एसी का एक-एक कोच लगाकर चलाया जाएगा।
sudha jaiswal