2 सप्ताह से ऊपर हो गया पृथ्वी ने न भोजन किया न पानी ग्रहण किया और न अब उठ पा रहा है
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में बब्बर शेर की हालत गम्भीर है। उसका स्वास्थ्य अभी भी यथावत बना हुआ है। वन्यजीव चिकित्सालय के वार्ड में उसकी चिकित्सा एवं देखभाल की जा रही है। पृथ्वी ने विगत 2 सप्ताह से ऊपर भोजन, पानी कुछ भी ग्रहण नहीं किया है। वृद्धावस्था के कारण बिल्कुल उठ नहीं पा रहा है।

परन्तु कीपरों एवं चिकित्सकों को पहचान रहा है। बब्बर शेर के बााडे मे सभी समुचित व्यवस्थायें की गयीं, जिससे पृथ्वी को कोई कष्ट न हो। यह जानकारी मंगलवार को नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने दी।
sudha jaiswal
लखनऊ में डीआरएम ने आरपीएफ को 33 बुलेट मोटरसाइकिल सुपुर्द कर किया फ्लैग-ऑफ