लगातार 3 सप्ताह से पृथ्वी कीपर तथा प्राणि उद्यान के वन्य जीव चिकित्सकों देख-रेख में रहा
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में शनिवार को प्रात: लगभग 3 सप्ताह से बीमार वृद्ध नर बब्बर शेर पृथ्वी की मृत्यु हो गयी है। यह बब्बर शेर 14 जून 2023 की सायं से पिछले पैरो से सही तरह से उठ नहीं पा रहा था, इसकी चिकित्सा 14 जून से सायं को ही तत्काल आरम्भ कर दी गयी थी। पिछले लगातार 3 सप्ताह से कीपर तथा प्राणि उद्यान के वन्य जीव चिकित्सकों द्वारा निरन्तर इसकी चिकित्सा एवं देखभाल कर रहे थे साथ ही अन्य विषेषज्ञों से परामर्ष भी लिया जा रहा था। यह बब्बर शेर वर्ष 2015 में विलासपुर प्राणि उद्यान, छत्तीसगढ़ से लखनऊ प्राणि उद्यान लाया गया था। पृथ्वी और इसकी संगिनी मादा बब्बर शेरनी वसुन्धरा के द्वारा वर्ष 2015 में ही चार बच्चों का जन्म भी हुआ था।

पृथ्वी बब्बर शेर उम्र की दृष्टि से वृद्ध हो चुका था, तथा विगत कई सप्ताह से स्वास्थ्य की स्थिति चिन्ताजनक बनी हुयी थी। वर्तमान में प्राणि उद्यान, लखनऊ 3 मादा बब्बर शेरनियां शेष है।

मृत्यु उपरान्त 5 पशु चिकित्साधिकारियों के पैनल द्वारा इस बब्बर शेर का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके उपरान्त प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण सांस की विफलता होना है। यह जानकारी नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ की निदेशकअदिति शर्मा ने दी।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में प्रयागराज मण्डल के ब्लाक प्रमुखों एवं खण्ड विकास अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
sudha jaiswal