बैंक पेंशनर्स को अपडेट पेंशन में डीए भी चाहिए
लखनऊ। आल इंडिया इलाहाबाद बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज, उप्र. की मध्य शाखा का त्रैवार्षिक अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ। अधिवेशन में 12 जिलों से पेंशनर्स शामिल हुए, सभी ने बैंक का निजीकरण रोकने समेत चार मुख्य समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही अगले तीन वर्षो के लिए नई कार्यकारिणी गठित हुई।
चारबाग स्थित निजी होटल में संपन्न अधिवेशन में एसोसिएशन के प्रवक्ता आलोक पाण्डेय ने बताया कि पंकज त्रिपाठी की अध्यक्षता में अधिवेशन संपन्न हुआ है। अधिवेशन में सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष बाल मुकुंद और सचिव राम लखन गुप्ता ने पेंशन अपडेशन एवं मिलने वाली पेंशन में भत्ता जोड़ने का मुद्दा उठाया, जिस पर सभी ने सहमति जताई है। इसके अलावा पेंशनर्स के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा और 2002 से पूर्व सेवा निवृत्त होने वाले कर्मियों की पेंशन में 100 प्रतिशत डीए न्यूट्राइलेशजन को लेकर वृहद चर्चा हुई है।
उन्होंने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एन शुक्ल ने पेंशनर्स की समस्याओं पर विचार प्रकट किए। इस अवसर पर स्वास्थ्य गोष्ठी में आथोर्पेडिक सर्जन डॉ.केके गुप्ता ने बढ़ती उम्र में हड्डियों के रखरखाव की उपयोगी जानकारी दी। आर के रायजादा ने बताया कि कार्यकारिणी चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष नित्यानंद दुबे, सचिव हरिहर सिंह निर्वाचित हुए, साथ ही पूरी टीम गठित हुई।
sudha jaiswal