लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में बुधवार को मंडल के लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय के सभागार में पेंशन भोगी रेल कर्मियों एवं पारिवारिक पेंशन का लाभ लेने वाले परिवारों की पेंशन संबंधी समस्याओ के निदान एवं निस्तारण के लिए पेंशनर्स अदालत का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत आवेदकों से प्राप्त कुल 17 आवेदनों को पंजीकृत कर 6 प्रकरणों को तत्काल निस्तारित किया गया एवं शेष 10 विचाराधीन परिवादों को अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया जबकि एक अन्य प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ सुरेश कुमार सपरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं पेंशनरो द्वारा प्रस्तुत परिवादों के त्वरित निस्तारण पर बल दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, अमित पाण्डेय एवं मंडल वित्त प्रबंधक, राहुल देव सहित कार्मिक शाखा एवं लेखा विभाग के अन्य कर्मचारीगण एवं पेंशनभोगी कर्मचारी उपस्थित थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अखिल भारतीय पेंशन अदालत का आयोजन
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ. जितेंन्द्र सिंह, राज्यमंत्री कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्यमंत्री, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार), प्रधान मंत्री कार्यालय मे राज्यमंत्री, परमाणु विभाग में राज्यमंत्री, ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री भारत सरकार की अध्यक्षता में अखिल भारतीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस पेंशन अदालत में लखनऊ मण्डल के कुल 8 भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों के प्रतिवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 3 भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों के मामलों का निस्तारण किया गया। शेष 5 मामलों में आवश्यक कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द निस्ताराण हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मण्डल वित्त प्रबंधक/द्वितीय उमेश कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी/प्रथम सतीश कुमार श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
sudha jaiswal