बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में जेंडर चैम्पियन कमेटी की ओर से जेंडर चैम्पियन के चयन हेतु निबंध एवं आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ । बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में जेंडर चैम्पियन कमेटी की ओर से जेंडर चैम्पियन के चयन हेतु निबंध एवं आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से सम्मिलित छात्र- छात्राओं ने लैंगिक समानता उससे जुड़ीं चुनौतियों एवं संभावनाओं आदि विषयों पर चर्चा की । कार्यक्रम की अध्यक्षता पुस्तकालय विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो० शिल्पी वर्मा द्वारा की गई।

प्रो० शिल्पी वर्मा ने लैंगिक समानता के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि स्त्री समाज की वह अडिग नींव है, जिस पर समूचे समाज का निर्माण होता है । इसे कैद में रखना असंभव है |

इसीलिए समाज को परखने का बेहतरीन तरीका है कि हम इसे स्त्रियों के दृष्टिकोण से देंखे। कार्यक्रम में प्रतियोगिता के दौरान डॉ० जया, डॉ० नमिता जैसल, डॉ० विनीत कुमार, डॉ० सुभाष मिश्रा एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहें।