अमृत सरोवरों पानी से लबालब रहने चाहिए और वहां पर वृक्षारोपण कराया जाए:केशव प्रसाद मौर्य
व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ग्राम चौपालों की फोटो व वीडियो क्लिप अपलोड किया जाय
अमृत सरोवरों के रखरखाव के लिए अमृत सरोवर सखी बनाने की कार्यवाही नियमानुसार की जाए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह 21जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन प्रदेश के सभी अमृत सरोवरो पर योग करने का भव्य आयोजन किया जाय, उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरो के पास बने ओपन जिम ,खेल मैदान आदि में योग दिवस मनाने की विधिवत तैयारी अभी से की जाए। वहां पर 21 जून को ग्रामीण ,समूह की महिलाएं ,मनरेगा श्रमिक आदि सभी योग करेंगे इसके लिए ग्रामीणो, समूह की महिलाओं आदि को अभी से प्रेरित किया जाए ।उन्होंने कहा कि मनरेगा साइटो,जहां पर काम चल रहा हो, वहां पर भी योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। योग की महत्ता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा की योग से होने वाले फायदों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अमृत सरोवर पानी से लबालब रहने चाहिए ,जहां पर पानी कम हो, वहां पानी भरने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए और वहां पर खाली जमीन पर वृक्षारोपण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए ।उन्होंने कहा की अमृत सरोवरो के रखरखाव के लिए अमृत सरोवर सखी रखने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को अपने कैंप कार्यालय सात- कालिदास मार्ग पर ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम्य विकास विभाग के आवंटित बजट का सदुपयोग करते हुए समय से व्यय किया जाए । बजट को समय से व्यय करने की ठोस व प्रभावी रणनीति बनाई जाय,। कहा कि ग्राम चौपालो से सार्थक परिणाम निखर कर सामने आ रहे हैं।ग्राम चौपालों का रोस्टर पहले से बनाकर सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए। निर्देश दिए कि व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ग्राम चौपालों की फोटो व वीडियो क्लिप अपलोड किया जाय। उन्होंने कहा कि वह स्वयं आगामी जून माह में बरेली ,प्रयागराज, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी व कुशीनगर में ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे । इसकी तैयारियां की जांय।इन कार्यक्रमों में उप मुख्यमंत्री जी प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण,मुख्यमंत्री आवास योजना ,ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहो, मनरेगा श्रमिकों आदि से स्वयं मिलकर सीधे संवाद करेंगे,और योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत परखेंगे।