उ0प्र0 सरकार एवं मैसर्स अशोक लीलैंड लि0 के मध्य एम0ओ0यू0 सम्पन्न
उ0प्र0 सरकार नेट जीरो मिशन के अनुरूप निजी क्षेत्र के निवेश को आकर्षित करने के लिए उत्सुक
प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण एवं परिचालन को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही, इस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दुनिया की अग्रणी वाणिज्यिक वाहन निमार्ता कम्पनी अशोक लीलैंड प्रदेश में इलेक्ट्रिक बस निर्माण की इकाई लगाएगी। देश पारम्परिक ईंधन के विकल्पों पर निर्भरता कम करने के लिए संकल्पित है। अशोक लीलैंड लि0 द्वारा उठाया गया यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप है। अशोक लीलैंड का उत्तर प्रदेश में निवेश का निर्णय समयानुकूल है और इसका लाभ पूरे हिंदुजा ग्रुप को मिलेगा।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार एवं मैसर्स अशोक लीलैंड लि0 के मध्य समझौता ज्ञापन (एम0ओ0यू0) के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की ओर से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा वाहन निमार्ता कम्पनी अशोक लीलैंड लि0 के मैनेजिंग डायरेक्टर व सी0ई0ओ0 श्री शेनू अग्रवाल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
मुख्यमंत्री ने इस विशेष अवसर पर अशोक लीलैंड लि0 कम्पनी का उत्तर प्रदेश में स्वागत करते हुए कहा कि शुक्रवार का दिन प्रदेशवासियों के लिए ऐतिहासिक है। यह आश्चर्य का विषय था कि 25-30 करोड़ की विशाल आबादी और देश की सबसे बड़ी युवा पूंजी वाले राज्य में, अब तक अशोक लीलैंड की उपस्थिति नहीं हो सकी थी। प्रदेश सरकार अपने हर निवेशक को सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 06 वर्ष पहले तक जो औद्योगिक समूह यहां आने से परहेज करते थे, आज यहां आने के बाद अपने संस्थान का विस्तार कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी सरकार नेट जीरो मिशन के अनुरूप निजी क्षेत्र के निवेश को आकर्षित करने के लिए उत्सुक है। यह एम0ओ0यू0 सार्वजनिक और माल परिवहन के क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यूपी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण एवं परिचालन को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।
यूपीसरकार ने इस सम्बन्ध में नीति बनायी है। यूपी यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया जा रहा है। यूपी के विभिन्न नगरों में इलेक्ट्रिक वाहन संचालित हो रहे हैं।

इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अशोक लीलैंड लि0 द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण की इकाई स्थापित करने का निर्णय कम्पनी की ताकत को और बढ़ाएगा। यह हमारे युवाओं के लिए रोजगार के अतिरिक्त अवसर पैदा करेगा। इससे हमें अपने कार्यबल के कौशल को बढ़ाने और क्षेत्र की समग्र अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में बड़ी सहायता मिलेगी।
एम0ओ0यू0 के तहत अशोक लीलैंड उत्तर प्रदेश में ई-मोबिलिटी पर केंद्रित एक एकीकृत वाणिज्यिक वाहन संयंत्र स्थापित करेगा, जो राज्य में अशोक लीलैंड का पहला संयंत्र होगा।
lucknow: किसानों के हितार्थ कृषि प्रणाली के लिए कुल 19.41 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी