पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को 5वीं पुण्यतिथि में मुख्यमंत्री योगी ने लोकभवन स्थित अटल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
लखनऊ। बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की 5वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन स्थित अटल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। योगी ने ट्वीट कर कहा कि कर्तव्य के पुनीत पथ को, हमने स्वेद से खींचा है।

कभी-कभी अपने आशु और प्राणों का अर्घ्य भी दिया है। किंतु,अपनी ध्येय-यात्रा में हम कभी रुके नहीं हैं। किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और कहा की उनके नेतृत्व से भारत को बहुत फायदा हुआ है। उन्होंने भारत की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पीएम ने कहा, मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की तरफ से अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

आप को बता दें कि अटल बिहारी बाजपेई ने अपने सरकार में 11 और 13 मई को 1998 को पोखरण में 5 भूमिगत परमाणु प्रशिक्षण विस्फोट करके भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश घोषित कर दिया था।
बाजपेई सरकार के दौरान ही भारत के चारों कोणों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना की भी शुरूआत की गई थी इसके अंतर्गत दिल्ली कोलकाता चेन्नई और मुंबई को राजमार्ग से जोड़ा गया था।

2014 में उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा गया था। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को छह साल तक सफलतापूर्वक आप बताते चले कि 2018 में 93 वर्ष की आयु में वाजपेयी का निधन हो गया था।
लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस पर निदेशक सूचना शिशिर ने पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में फहराया तिरंगा