प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में मंगलवार को मेयर पद पर प्रत्याशी घोषित करने के विचार विर्मश पर बसपा ने एक बैठक किया। बता दें कि इस बैठक में सभी जिलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई। प्रयागराज मीरजापुर मंडल के मुख्य जोन इंचार्ज डॉ. अशोक गौतम ने कार्यकतार्ओं का आह्वान करते हुए कहा कि निकाय चुनाव बिल्कुल नजदीक है। इसके लिए हमें जल्द ही नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए प्रत्याशियों का चयन शीघ्र ही करना है। उन्होंने सपा और भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि यह दोनों एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं लेकिन दिखाने के लिए एक दूसरे पर टिप्पणी करते रहते हैं। उन्होंने कार्यकतार्ओं का आह्वान किया कि वह किसी के बहकावे में न आएं। 15 जनवरी को माथुर वैश्य धर्मशाला में अतीक की पत्नी शाइस्ता बसपा में शामिल हुई थीं। अब उनके निष्कासन की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि दो अप्रैल को बसपा प्रमुख बहन मायावती ने हम लोगों को लखनऊ बुलाया था। वहां पर उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी को एकजुट होकर निकाय चुनाव के लिए तैयारी करनी है। सभी सीटों पर चुनाव जीतना है।
sudha jaiswal