लखनऊ । निकाय चुनावों को देखते हुए समस्त दलों ने कमर कस ली है। इसी सिलसिले में मौजूदा कांटे की टक्कर को देखते हुए •ााजपा उम्मीदवार नपं बीकेटी से रवींद्र रावत ने अपने एजेंडे से पत्रकारों को अवगत कराया। रवींद्र रावत ने प्रेस वार्ता में कहा कि अगर जनता ने मेरा साथ दिया तो जीतने के बाद सर्वप्रथम पत्रकारों के लिए एक प्रेस क्लब का निर्माण नपं क्षेत्र में करवाया जाएगा। रवींद्र रावत ने कहा कि ऐतिहासिक बख्शी का तालाब का जीर्णोद्धार हमारे घोषणापत्र में है। जलनिकास जैसी गं•ाीर समस्या का त्वरित निराकरण करवाया जाएगा। रवींद्र रावत ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से ला•ाान्वित कराते हुए शौचालय आदि का निर्माण प्राथमिकता से किया जाएगा। श्री रावत ने कहा कि अगर जनता ने मुझे मौका दिया तो बीकेटी नपं को एक शानदार आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित करना मेरा लक्ष्य है। आपको बता दें कि रवींद्र रावत बीकेटी से पूर्व ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं व इनके पिता सुखलाल महोना से विधायक रह चुके हैं। राजनीति से इनका पुराना नाता रहा है। वहीं इस अवसर पर विधायक योगेश शुक्ला व मंडल अध्यक्ष बीकेटी गौरव सिंह चौहान ने कहा कि यूपी के समग्र विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार की जरुरत है, और जनता आगामी निकाय चुनावों में इस पर मोहर लगाने जा रही है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अतुल मिश्रा, सदाशिव मिश्रा, रोहित सिंह, देवेंद्र विक्रम सिंह, विवेक सिंह सहित तमाम कार्यकताओं की उपस्थिति देखने को मिली।
sudha jaiswal

