लखनऊ। प्रेस क्लब सरोजनीनगर की मासिक बैठक रविवार को संगठन के उपाध्यक्ष राजन पांडेय के बंथरा स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष राज किशोर पासी ने संगठन को लेकर कई बातें रखी। उन्होंने संगठन के बारे में कई समस्याएं बताते हुए कुछ सुझाव भी रखे। जिनका मौजूद सभी सदस्यों ने समर्थन करते हुए संगठन बढ़ाने की अपील की। जिस पर काफी देर तक विस्तार से चर्चा हुई और बाद में सभी सदस्यों ने मिलकर संगठन बढ़ाने का निर्णय भी लिया। इस दौरान संगठन की मौजूदा कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। कार्यकारिणी भंग होने के पुन: बाद ही संगठन में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की घोषणा की गई। जिसमें राजन पांडेय के प्रस्ताव पर राजकिशोर पासी को चौथी बार संगठन का पुन: अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान मौजूद सभी सदस्यों ने चौथी बार पुन: अध्यक्ष बनाए जाने पर राजकिशोर पासी को फूल माला पहनाकर बधाई दी। इस बैठक में पत्रकार राजन पांडेय, राकेश यादव, आसिफ खान, अनवर कुरेशी, प्रदीप यादव, मिथिलेश कुमार, रामबाबू सोनी, मुकेश रावत और नितिन पटेल आदि पत्रकार सदस्य के रूप में मौजूद रहे।
sudha jaiswal