12 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपने योगदान के लिए सम्मानित किया गया
लखनऊ। फिक्की फ्लो लखनऊ और कानपुर चैप्टर ने मंगलवार को होटल हयात रीजेंसी लखनऊ में प्रतिष्ठित फ्लो यूपी वोमेन्स अवार्ड का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान थे और प्रांजल यादव सचिव, एमएसएमई, निर्यात संवर्धन, हथकरघा ओम एंड टेक्सटाइल्स सम्मानित अतिथि थे। एफएलओ लखनऊ की सीनियर वाइस चेयरपर्सन स्वाति वर्मा,और एफएलओ कानपुर की सीनियर वाइस चेयरपर्सन स्नेहा गुप्ता महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की इवेंट चेयर थीं।
इस वर्ष फ्लो यूपी महिला पुरस्कारों का 8वां संस्करण आयोजित किया गया, जो 2016 में पहली बार शुरू किया गया था। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष महिलाओं की असाधारण उपलब्धि के लिए व्यक्तिगत महिलाओं को दिए जाने सम्मानों की एक श्रृंखला है। इस वर्ष, एफएलओ ने 12 श्रेणियों की महिलाओं को सम्मानित किया और महिला उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित किया गया। स्टार्ट अप में उत्कृष्ट महिला अनुप्रिया अग्रवाल, रोहिणी विज, प्रीति मौर्या, नेहा मिश्रा, श्रुति शांडिल्य, स्वाति शर्मा, रूमा चतुर्वेदी, शालिनी रमन, विनीता श्रीवास्तव, रोमा अग्रवाल, शोभा ठाकुर, डॉ. मधुलिका सिंह, इन पुरस्कारों के अलावा, एफएलओ लखनऊ चैप्टर ने एफएलओ लखनऊ चैप्टर के कुछ सबसे असाधारण उपलब्धि हासिल करने वालों को भी पहचाना और पुरस्कृत किया।
sudha jaiswal