नगर पंचायत बंथरा की प्रथम अधिशासी अधिकारी को द्वितीय पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
लखनऊ। नगर पंचायत बंथरा की प्रथम अधिशासी अधिकारी स्व. रुकमणी बिष्ट की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर बंथरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर रविवार को बंथरा नगर पंचायत कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव के अलावा स्व. रुकमणी बिष्ट के परिजनों और बंथरा नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा और स्व. रुक्मणी बिष्ट व कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बाद में अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने बंथरा स्थित अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल में पहुंचकर संरक्षित गौवंशों को सेवा भाव से गुड़ आदि खिलाया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव के साथ देवेश सिंह, मोना सिंह, अमर सिंह बिष्ट, गीता सिंह, सूरज श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह, लिपिक अंकित सविता, कंप्यूटर आॅपरेटर मनीष शर्मा, शिवम सिंह, सुशील सिंह, राम सिंह, राम धीरज, अजय कुमार, अनूप पांडेय, उज्जवल यादव और प्रकाश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
sudha jaiswal