लखनऊ। चैत्र नवरात्रि समापन व रामनवमी अवसर पर बंथरा के बनी गांव में सई नदी तट पर स्थित प्राचीन श्रीरेतेश्वर महादेव मंदिर पर गत वर्षो की भांति इस बार भी गुरुवार को भव्य कन्या भोज और हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बनी गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह शंकरी और राम शंकर सिंह मतोले द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 5100 कन्याओं का पूजन कर उन्हें चुनरी और थाली – गिलास आदि बर्तन के अलावा दक्षिणा देखकर उनसे आशीर्वाद लिया गया।

इस दौरान सभी कन्याओं ने प्रसाद के रूप में केसरिया खीर, शाही पनीर, छोला, चावल और हलवा पूड़ी आदि लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया। इस मौके पर शिव शंकर सिंह शंकरी द्वारा वरिष्ठ जनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वृंदावन – मथुरा के आचार्य पंडित राममूर्ति अग्निहोत्री द्वारा हवन पूजन के साथ की गई। इस अवसर पर बनी के ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता, पूर्व प्रधान राकेश सिंह चौहान, विनय दीक्षित, विकास सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंचल गौतम, संदीप ढल बब्बू, लकी कपूर, ईंट गांव के पूर्व प्रधान शशीकांत तिवारी, पूर्व प्रधान राजेश सिंह चौहान, जगदीश प्रसाद साहू और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता शिव नारायण सिंह चौहान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। बताते चलें कि वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह शंकरी द्वारा प्रतिवर्ष रामनवमी अवसर पर यहां भव्य कन्या भोज का आयोजन किया जाता है।
sudha jaiswal