लखनऊ। बंथरा इलाके में मंगलवार को विद्युत तारों की चिंगारी से एक किसान के खेत में खड़ी करीब 10 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आनन फानन घटना की सूचना फायर स्टेशन को दी गई। लेकिन दमकल गाड़ी के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। बताते हैं कि खुर्रमपुर पावर हाउस से पोषित 11 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन बंथरा के अमावा निवासी चंद्रशेखर सिंह के अमावा स्कूल स्थित खेतों के ऊपर से निकल रही है।

मंगलवार दोपहर तेज हवा के कारण इस हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार आपस में टकरा गए और इन से निकली चिंगारी चंद शेखर सिंह के खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर जा गिरी। जिससे खेत में खड़ी गेहूं की फसल से तेज धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगी। जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ देर में ही गेहूं की खड़ी फसल धू-धू कर जलने लगी। गेहूं के खेत में लगी आग देखकर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने आनन-फानन इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी। साथ ही वह खुद बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए। हालाकि सूचना के बाद जब तक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, इससे पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक चंद शेखर के खेत में खड़ी करीब 10 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
sudha jaiswal