लखनऊ। उत्तर रेलवे के बंथरा स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कमीशनिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग के कारण काशी-विश्वनाथ सहित लगभग दो दर्जन ट्रेनें निरस्त, कई ट्रेनों को रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण किया जायेगा।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त-
लखनऊ जं. से 13 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली 15011 लखनऊ जं.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, चंडीगढ़ से 14 एवं 15 मई को प्रस्थान करने वाली 15012 चंडीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, लखनऊ जं. से 14 मई को प्रस्थान करने वाली 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनस से 14 मई को प्रस्थान करने वाली 12584 डबल डेकर, लखनऊ जं. से 12 से 15 मई तक प्रस्थान करने वाली 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस, मेरठ सिटी से 13 से 16 मई तक प्रस्थान करने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, बनारस से 13 एवं 14 मई, को प्रस्थान करने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, नई दिल्ली से 14 एवं 15 मई को प्रस्थान करने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, सहरसा से 14 मई को प्रस्थान करने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस,
अमृतसर से 13 मई को प्रस्थान करने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें-
सिंगरौली से 13 मई को प्रस्थान करने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस और शक्तिनगर से 14 मई को प्रस्थान करने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-पीलीभीत के रास्ते, टनकपुर से 15 मई को प्रस्थान करने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस और टनकपुर से 13 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहाँपुर के रास्ते, लखनऊ जं. से 12 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली 15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा के रास्ते तथा काठगोदाम से 13 एवं 15 मई को प्रस्थान करने वाली 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भोजीपुरा-पीलीभीत-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
रोककर चलायी जाएंगी ये ट्रेनें-
जम्मूतवी से 13 मई को प्रस्थान करने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी से 240 मिनट तथा लालगढ़ से 13 एवं 14 मई को प्रस्थान करने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
sudha jaiswal