लखनऊ। दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर फ्लाइट की लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैडिंग कराई गई।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। दिल्ली से देवगढ़ जा रही इंडिगो एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली से देवगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6191 को बम की धमकी मिलके के बाद लखनऊ डायवर्ट किया गया। सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को टेकआफ के लिए मंजूरी दे दी गई। जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रहे हैं।
sudha jaiswal

