लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई के संडीला औद्योगिक क्षेत्र में बर्जर पेंट्स द्वारा 1000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की गई मल्टी प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का रविवार को वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 37 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की गई कोरोना काल की चुनौतियों का सामना करते हुए इस फैक्ट्री को 30 माह के रिकार्ड समय में पूरा करना आसान नहीं था। यह उत्तर प्रदेश को एक नए औद्योगिक प्रदेश के रूप में प्रदर्शित करता है। इस बात पर प्रसन्नता भी जताई कि बर्जर पेंट्स ने अपनी नई फैक्ट्री में महिलाओं को रोजगार देने का मंच भी उपलब्ध कराया है।
बर्जर पेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ, अभिजित रॉय ने कहा कि, मुझे उत्तर प्रदेश के संडिला में बर्जर पेंट्स का भारत में सबसे बड़े कारखाने के शुभारम्भ की घोषणा करते हुए अपार गर्व का अनुभव हो रहा है। इस विशाल इकाई को पूरा करने में हमें 61 लाख मानवश्रम घंटे लगे। यह कारखाना विविध प्रकार के उत्पादों का निर्माण करने के साथ-साथ एक जीरो-लिक्विड-डिस्चार्ज कारखाना है और यह पूरी तरह सोलर पावर पर चल सकता है। इस कारखाने के शुभारम्भ के साथ हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देना और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। भारत में अपने परिचालन के सौवें वर्ष में बर्जर पेंट्स ने निवेश-हितैषी राज्य, उत्तर प्रदेश में सबसे आधुनिक और पूरी तरह स्वचालित पेंट विनिर्माण कारखाना स्थापित करने के लिए 1000 करोड़ से अधिक का निवेश किया है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन, उत्तर प्रदेश सरकार नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर और यूपीएसआईडीए के सीईओ मयूर महेश्वरी के साथ-साथ बर्जर पेंट्स के वरिष्ठ प्रबंधन के अधिकारीगण उपस्थित थे।
sudha jaiswal