लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को एक अहम बैठक किया । बता दें कि इस बैठक में बसपा प्रमुख मायावती ने निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिया हैं उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बेहतर कैंडिडेट और जातीय समीकरण के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारियां करनी पड़ेंगी।

सूत्रों के माने तो मायावती ने प्रदेश की राजनीति में अपनी पुरानी ताकत फिर से पाने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव लड़ने के लिए बसपा ने रणनीति तैयार की है। यह बैठक 2024 लोकसभा चुनाव से पहले दलित-पिछड़ा और मुस्लिम वोटर जोड़ने के लिए भी है। इस बैठक में 75 जिलों के सभी अध्यक्ष और राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तरीय सभी कोआॅर्डिनेटर और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में निकाय चुनाव और पार्टी को मजबूत किए जाने पर बसपा प्रमुख का फोकस रहा। बसपा प्रमुख ने पार्टी के सभी नेताओं को बीते समय के बारे में जानकारी देते हुए आगामी चुनाव की तैयारियों पर आगे की रणनीति बताई।
sudha jaiswal