लखनऊ। बसपा मुखिया मायावती ने को नए संसद भवन के उद्घाटन पर केंद्र सरकार को बधाई दी है। मायावती ने कहा,
नए संसद भवन पर किए गए उद्घाटन के लिए केंद्र सरकार को शुभकामनाएं।

उन्होंने ये भी कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मानवतावादी सोच तथा उनके बनाए गए पवित्र संविधान की नेक मनसा के हिसाब से देश व जनहित में सही व भरपूर इस्तेमाल हो। यह कदम ही उचित होगा।
आप को बता दें कि उद्घाटन से पहले बसपा मुखिया मायावती ने बीजेपी के इस कदम की सहारना भी की थी। उन्होंने ट्विटर में कें द्र सरकार को शुभकामनाऐें दी।