लखनऊ । राजधानी के बालागंज बरावनकला प्राथमिक विद्यालय पीर नगर में शुक्रवार को मेरी प्यारी गौरैया मुहिम द्वारा नन्ही गौरैया के संरक्षण प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रिंसिपल संतोष तिवारी,व शिक्षक , शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं को नन्ही गौरैया के पानी के लिए मिट्टी का पात्र, काकून के पैकेट, व आधा दर्जन कृत्रिम घोंसले का वितरण किया गया। मेरी प्यारी गौरैया” मुहिम संचालक पंक्षी प्रेमी महेश साहू ने अवध वन प्रभाग कि लखनऊ वन रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी जे.पी गुप्ता व प्रशिक्षु रेंजर नमृता सिंह को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया।
क्षेत्रीय वनाधिकारी जे.पी गुप्ता ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नन्ही गौरैया का पार्यावरण में अपना महत्व है नन्ही गौरैया उन कीटो को खाती है जो हम सबके के लिए नुकसानदायक है। नन्ही गौरैया हम सबके बीच रहना चाहती है परन्तु वर्तमान में वह हम सबके आस पास घोसला नही बना पाती हैं और उनको रहने के लिए उचित जगह नही मिल रही हैं जिसके चलते नन्ही गौरैया हम सबसे दूर हो रही है।वहीं प्रशिक्षु रेंजर नमृता सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में लोग अपने खेती के फसलों पर हानिकारक दवाइयों की उपयोग करते हैं, उन कीड़ों को खाने से नन्ही गौरैया की मृत्यु होने लगी हैं। इन पक्षियों की प्रजाती विलुप्त होने के कारण प्रकृति की सुंदरता गायब हो रही हैं नन्ही गौरैया संरक्षण के प्रति सभी को आगे आना होगा। वहीं पक्षी प्रेमी महेश साहू ने कहा कि नन्ही गौरैया घर के आंगन एवं खेत खलिहानों में अक्सर चहचहाहट करती नजर आया करती थी। घर के आगंन में बिखेरे अनाज के दानों को अपनी चोंच में दबाकर अपने घोसले की तरफ उड़ान भरने के नजारे अधिक पुराने नही है।
लेकिन इंसान के अपने स्वार्थ की वजहों से आज नन्ही गौरैया की प्रजाति खतरे में पड़ चुकी है, हमारे शहरीकरण एवं प्रकृति के साथ स्वार्थ के खेल ने इसे अपने घर से बेघर कर दिया है। अभी भी समय है जब हम सब नन्ही गौरैया के संरक्षण के लिए आगे आएं। नहीं वह दिन दूर नहीं जब गौरैया केवल गूगल पर ही दिखाई देगी।
वहीं उपस्थित सभी लोगों ने नन्ही गौरैया के लिए कृत्रिम घोंसले लगा कर उसके आशियाने के लिए सुरक्षित स्थान देने के साथ ही इस तपती गर्मी में कोई पक्षी भूख व प्यास से काल के गाल में ना समाएं इसके लिए अपनी छतों व घर के आस पास मिट्टी के पात्र में पानी, दाना काकून रखने का संकल्प लिया।इस मौके पर सेवा भारती पश्रिम भाग सह सचिव मनीष गुप्ता,वन दरोगा विनोद कुमार, वन रक्षक दीपक कनौजिया,शैलेन्द्र सिंह लोधी, व अध्यापक व अध्यापिकाएं सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
sudha jaiswal