लखनऊ। सरोजनीनगर के बिजनौर में सोमवार को बिजनौर आदर्श व्यापार मंडल पदाधिकारियों और नवनियुक्त बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा के बीच एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में व्यापारियों ने थाना प्रभारी को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान बिजनौर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ. संजीत सिन्हा ने बिजनौर में जाम की समस्या के अलावा दिन के समय बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि रात्रि में कई जगहों पर जुएं व नशे के अड्डे चलते हैं। इसलिए रात को पुलिस गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है। व्यापारियों की इस मांग पर बिजनौर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि बताई गई इन समस्याओं पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अपनी-अपनी दुकानों पर कैमरे लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कैमरे लगने से अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में आसानी होने के साथ ही उन पर अंकुश लगेगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के सरोजनीनगर विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, बिजनौर व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. संजीत सिन्हा, अमौसी एयरपोर्ट आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी, पत्रकार रामराज रावत, बिजनौर के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सोनू माली, लव कुश रावत, आकाश यादव, महामंत्री उमेश जयसवाल, अतीक खान व संजय राठौर सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
sudha jaiswal