दुकानदारों की समस्याओं को लेकर नगर निगम जोनल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
लखनऊ। बिजनौर चौराहा आदर्श व्यापार मंडल द्वारा शनिवार को बिजनौर चौराहे पर संगठन की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। संगठन के सरोजनीनगर विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बिजनौर चौराहा आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष ध्रुव यादव, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, अवनीश, नरेश रावत और अमौसी एयरपोर्ट आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी सहित तमाम अन्य पदाधिकारी व दुकानदार मौजूद रहे। बैठक में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर एक ज्ञापन तैयार किया गया। जिसमें बीते 25 वर्षों से पटरी पर दुकान लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे दुकानदारों की समस्याओं को लेकर नगर निगम जोन 8 के जोनल अधिकारी अजीत राय को एक ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान वार्ता कर दो दिन के अंदर अस्थाई व्यापारियों की लिस्ट देने की बात कही गई। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि तब तक पटरी दुकानदारों को ना तो हटाया जाए और ना ही तोड़फोड़ की जाए। बल्कि वह खुद ही अपनी दुकानें स्वेच्छा से हटा लेंगे। ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि अगर पटरी दुकानदारों के साथ नगर निगम द्वारा ऐसा किया गया, तो सभी दुकानदारों और उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि आगे से अगर नगर निगम विभाग द्वारा कोई भी अभियान चलाया जाए तो पहले व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी जाए या लाउडस्पीकर के माध्यम से एनाउंसमेंट कर व्यापारियों को इसके बारे में अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो पूरा संगठन नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध करेगा। इस अवसर पर व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने बिजनौर थाना प्रभारी मनोज भदौरिया से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं से भी अवगत कराया। इस मौके पर संबंधित अधिकारियों ने व्यापारियों का किसी प्रकार से उत्पीड़न न करने का आश्वासन भी दिया।
sudha jaswal