लखनऊ। बिजनौर स्थित भौंनवाल इंजीनियरिंग कालेज में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के लगभग 132 से अधिक तकनीकि क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। कालेज में बॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, लम्बी कूद, रस्सा कसी, दौड़ प्रतियोगिता का अयोजन और लम्बी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांशु सतवाल एवं रवि चौहान, द्वितीय स्थान हिमांशु कश्यप एवं शिवराज ने तथा तीसरे स्थान गजेंद्र एवं बिपिन कुमार ने प्राप्त किया।
और दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांशु सतवाल, दीपांशु पांडेय एवं रवि चौहान, द्वितीय स्थान फकरे आलम, विनीत यादव एवं सुमित आनंद ने तथा तृतीय स्थान सचिन गौतम, सूरज कुमार एवं अमन श्रीवास्तव ने प्राप्त किया और फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम – ए एलिक्ट्रिक इंजीनियरिंग तथा उपविजेता टीम – बी सिविल इंजिनियरिंग व वॉलीबाल प्रतियोगिता में विजेता टीम – ए इलेक्ट्रिक इंजिनियरिं तथा उपविजेता टीम-बी सिविल इंजिनियरिंग रहे और कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम-इ तथा उपविजेता टीम -अ रही व रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में विजेता टीम – इ तथा उपविजेता टीम – अ रही । तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए छात्र रवि चौहान को पुरस्कृत किया गया। संस्था के चैयरमैन राजेंद्र भौनवाल , मोनिका भौनवाल (सचिव), अमित शर्मा (प्रधानाचार्य), दीपक मैथ्यू (भौनवाल कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य) एवं आकांक्षा भट्ट , ने सभी छात्र-छात्राओं को मैडल प्रदान किया और तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में संस्था के विजय यादव ,फिरोज अंसारी राकेश साहू , विवेक यादव (खेल शिक्षक) एवं संस्था के सभी सदस्य सतीश यादव, जीतेन्द्र कुमार, अंशुमान भारद्धाज, आशीष वर्मा, बृजेश साहनी, हैप्पी वर्मा, संजोग कुमार, सौम्या सिंह, फिजा हुसैन एवं प्रियंका रावत का अभूतपूर्व योगदान रहा।
sudha jaiswal